किस कलर के पहने कपड़े

 आखिर किस कलर के कपड़े पहने क्या आप भी है परेशान ? तो आइये जानते है

आप भी तो जानते हैं कपड़े ना तो हमें केवल सुन्दरता दिखाते है बल्कि यह आपके पर्सनालिटी को भी दर्शाते हैं । 

कपडे है पहचान

यह तो आप सभी मानते हैं आदि से जादी दुनिया हमें कपड़ों से ही जानती हैं

तो कपड़ों का रंग कुछ ऐसा चुने जो आप को एक नया ही look दे । न कि ऐसा की लगे बस आप यूंही कोई स भी कपड़ा पहन लिए है, इसमें लोग आप को बिल्कुल भी ध्यान नहीं देंगे। 


 

अपने लिए सही रंग की पहचान करे

पीला रंग 

पीले रंग के कपड़ों को बहुत ही शुभ माने जाते है ये जड़ा तर हल्दी के फंगसन मैं पहने जाते है, या तो फिर किसी पूजा में। यह रंग तो सब के ऊपर बहुत अच्छे लगते है ।

इसे आम तौर पे पहने पे कुछ खास नहीं रह जाता, जब भी इस रंग के कपड़ों को पहनेगी तो लगे गा किसी के हल्दी के function के लिए ली थी, या किसी पूजा के लिए।

तो अगर आप को पीला रंग का कपड़ा पहना है तो पीला का मिलता जुलता लीजिए 

लाल रंग 

लाल रंग ज्यादातर सभी के ऊपर अच्छे लगते हैं। आपको इस रंग को कभी किसी खास मौके पर पहनना चहिए, जिसे की यह आप को कुछ अलग ही फील कराए

हरा  

हरा रंग तो आपको काफी आजाद महसूस करता है यह रंग हरियाली से जुड़ा हुआ है । इस रंग को आप किसी भी मौके पर पहन सकते हैं

नीला  

हल्का नीला आपकी सादगी को दिखाता है, पर गाढ़े नीले की तो बातें कुछ और है, 

सफ़ेद 

सफ़ेद रंग शांति का प्रतीत होता है ।

 काला 

काला रंग जितना ही डालकर उतना ही यूनिक है, कृपया आप इस बार-बार ना मैं किसी का खास ही मौके पर पहले जिससे की आप जब भी पहने लोग आपकी तारीफ करने से खुद को ना रोक पाए

गुलाबी   

यह आम तौर पे लड़कियों का पसंदीदा माना जाता है, इस रंग के सभी कपड़े अच्छे लगते है । 

बैगनी 

कृपया कपड़े लेने से पहले या कपड़े लेने के बाद अपने ऊपर लगाकर जरूर देखे इससे आपको पता चल जाएगा कि यह कलर आपके ऊपर अच्छा लगेगा या नहीं।




Comments

Popular Posts